पूर्वोत्तर रेलवे में गेटमैन के 323 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन - 36 Jobs Alert
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 30 January 2022

पूर्वोत्तर रेलवे में गेटमैन के 323 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

 Railway Gateman Vacancy 2022

Railway Gateman Vacancy


पूर्वोत्तर रेलवे (Northeast Railway) में Gateman के पदों पर vacancy निकली हैं। ये भर्ती रेलवे सेल यानी RRC द्वारा की जा रही है। Railway Recruitment Cell द्वारा उत्तर पूर्व रेलवे में फाटकों पर Gateman की भर्ती की जाएगी। इसके लिए job notification 11 जनवरी 2022 को जारी किया गया है। आवेदन करने के लिए सिर्फ 10 दिन का समय दिया गया है। रेलवे द्वारा ये भर्तियां लखनऊ मंडल और इज्जतनगर मंडल के लिए की जा रही हैं। लखनऊ मंडल में Gateman के 188 पद और इज्जतनगर में 135 पदों पर vacancy है।


Eligibility

मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा पास या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए 65 वर्ष तक के candidates आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 तक की जाएगी।


Salary

ग्रेड-पे 1800 (level 1) salary के बराबर मानदेय होगा। वर्तमान दर पर यह मानदेय लगभग 25 हजार रुपये प्रति माह होगा।


Selection Process

Eligible candidates का चयन उनकी सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जाएगा। चयनित होने वाले candidates का railway hospital में medical test किया जाएगा। इसके अंतर्गत ए-3 चिकित्सा श्रेणी में उपयुक्त पाए जाने वाले candidates को ही नियुक्ति दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot