UKSSSC ने 100 पदों पर निकाली भर्ती, 12 मार्च है आवेदन करने की आखिरी तारीख - 36 Jobs Alert
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 31 January 2022

UKSSSC ने 100 पदों पर निकाली भर्ती, 12 मार्च है आवेदन करने की आखिरी तारीख

UKSSSC


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने Sugarcane Supervisor और चीनी उद्योग विभाग, State Milk Supervisor, Plantation Supervision वृक्षारोपण पर्यवेक्षक, गर्डन, Food processing के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UKSSSC की official website sssc.uk.gov.in पर जाकर apply कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2022 है।


Important dates

आवेदन की शुरुआती तारीख : 27 जनवरी 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 12 मार्च 2022


योग्यता

गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी उद्योग विभाग - कृषि में Intermediate परीक्षा पास।

स्टेट मिल्क सुपरवाइजर - कृषि में Intermediate परीक्षा या Indian Council of Agricultural Research से Indian Dairy में Diploma

प्लांटेशन सुपरवाइजर - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि/विज्ञान विषय के साथ Intermediate की परीक्षा पास हो।

गर्डन - Intermediate के साथ 10 साल का कार्यानुभव।

फूड प्रोसेसिंग - Science या Agriculture में Intermediate के साथ food processing में 1 साल का Diploma


आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच हो।


Selection process

उम्मीदवारों का सिलेक्शन written exam के आधार पर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot