RRC CR Apprentice Recruitment 2022
Apprentice Recruitment |
Railway Recruitment Cell ने Central railway में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य candidates से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत की जा रही है। इसके माध्यम से रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप / यूनिट में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती में कुल पदों की संख्या 2422 है। जो candidates इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह official website rrccr.com/Trade App/Login पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
Important dates
आवेदन की शुरुआती तारीख : 17 जनवरी, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 16 फरवरी, 2022
Eligibility
Candidates के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या इसके समान कोई योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा minimum 50% अंकों के साथ ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। Candidates का चयन merit के आधार पर किया जाएगा।
Age limit
उम्मीदवारों की उम्र 15 से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com/Trade App/ Login पर जाएं।
- अब मांगी जा रही जानकारी दर्ज करके Registration करें।
- अपनी ID और Password के माध्यम से Login करें।
- मांगी जा रही जानकारी दर्ज करें और जरूरी documents upload करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और Submit के बटन पर Click करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र Download कर लें और इसका Print भी निकलवा लें।
No comments:
Post a Comment