Indian Navy (SSC) |
Indian Navy के अंतर्गत विशेष नौसेना अभिविन्यास (Special Naval Orientation) कोर्स के लिए 50 SSC (Short Service Commission) अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार official website joinindiannavy.gov.in पर visit करके आवेदन कर सकते हैं। Selected candidates का कार्यक्षेत्र आईटी में होगा।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 27 जनवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 10 फरवरी 2022
Eligibility
उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ BE, B-Tech की degree होनी चाहिए। ये डिग्री कंप्यूटर विज्ञान व कंप्यूटर इंजीनियरिंग में होनी चाहिए। कंप्यूटर व आईटी में MSC degree और कंप्यूटर साइंस व आईटी में एमसीए या M-Tech की degree जरूरी है।
आयु सीमा
कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई 1997 और 01 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए। इन पदों के लिए सिलेक्शन SSB के interview के जरिए होगा।
सैलरी
सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर 10) तक सैलरी मिलेगी।
No comments:
Post a Comment