सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 19 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 2 मार्च तक करें आवेदन - 36 Jobs Alert
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 11 February 2022

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 19 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 2 मार्च तक करें आवेदन

 Central Bank of India Recruitment

Central Bank of India

Central Bank of India ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सीनियर मैनेजर के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Central Bank of India की official website Centralbankofindia.co.in पर जाकर apply कर सकते हैं। इन पदों पर 10 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।


पदों की संख्या : 19


Important dates

आवेदन की शुरुआती तारीख : 10 फरवरी 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 02 मार्च 2022


योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Computer Science / IT / ECE or MCA / M.Sc. (IT) / M.Sc. में Engineering Graduate होना चाहिए। साथ ही 6 साल का कार्य अनुभव जरूरी है।


आवेदन शुल्क

SC / ST / PWD उम्मीदवार - 175 + GST

अन्य सभी उम्मीदवार - 850 + GST


Selection process

Candidates का चयन online परीक्षा और personal interview के आधार पर किया जाएगा।


Sallary

एमएमजी स्केल III -63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot