State Bank of India की ओर से असिस्टेंट मैनेजर सहित 48 पदों पर निकली भर्ती, 25 फरवरी तक करें आवेदन - 36 Jobs Alert
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 9 February 2022

State Bank of India की ओर से असिस्टेंट मैनेजर सहित 48 पदों पर निकली भर्ती, 25 फरवरी तक करें आवेदन

SBI SCO Recruitment 2022

SBI SCO Recruitment 2022

State Bank of India की ओर से Specialist Cadre ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए notification जारी हुए हैं। इसके अनुसार, कुल 48 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार assistant Manager Specialist और Assistant Manager के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे official website sbi.co के माध्यम से online आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 25 फरवरी को खत्म होगी।


Important dates

आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 फरवरी 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 25 फरवरी 2022 है

Online परीक्षा की संभावित तारीख : 20 मार्च 2022

आवेदन पत्र के print की आखिरी तारीख : 12 मार्च 2022

कॉल लेटर download करने की संभावित तारीख : 5 मार्च 2022


योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में Graduation की डिग्री (Full time) में first division होनी चाहिए।


आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2021 को 40 वर्ष होना जरूरी है।


Selection process

चयन प्रक्रिया online written exam और interview पर आधारित होगी।


ऐसे करें आवेदन

  • Official website sbi.co.in पर click करें।
  • Website के home page पर Current Vacancy पर click करें।
  • अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT No. CRPD/SCO/ 2021-22/26 के link पर जाएं।
  • यहां मांगी गई details भरकर registration कर लें।
  • Registration के बाद application form भरें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद print जरूर लें लें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot