CGPSC Recruitment 2022
![]() |
Chhattisgarh Public Service Commission |
Chhattisgarh Public Service Commission की ओर से Dental surgeon के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को official website पर जाना होगा। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 11 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है। इन पदों के लिए 10 फरवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस vacancy के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार official website psc.cg.gov.in पर जाकर application form भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख : 10 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 11 मार्च 2022
योग्यता
Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BDS की degree होनी चाहिए। साथ ही candidates का registration राज्य दंत चिकित्सा परिषद में हो।
आयु सीमा
Candidates की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनकी उम्र की गिनती 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।
Selection process
Candidates का selection written exam और interview के जरिए किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment