BHEL ने 75 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 17 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन - 36 Jobs Alert
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 6 February 2022

BHEL ने 75 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 17 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

 BHEL Recruitment 2022

BHEL


Bharat Heavy Electricals Limited ने वेल्डर के पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिस के अनुसार, इन पदों पर कुल 75 vacancy है। ये भर्ती 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर हो रही है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2022 है। हालांकि दूर-दराज क्षेत्रों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए दो दिन का आतिरिक्त समय मिलेगा। ऐसे उम्मीदवार 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं । BHEL में वेल्डर पद पर भर्ती के लिए आवेदन BHEL की official website https://www.bhelpswr.co.in पर जाकर करना है।


वेल्डर पद के लिए online आवेदन के बाद submit किए गए आवेदन फॉर्म का print out इस पते पर भेजें सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर एचआर, BHEL, पावर सेक्टर वेस्टर्न रीजन, श्री मोहानी कॉम्प्लेक्स, 345 किंग्सवे, नागपुर 440001. लिफाफे पर Application for the Post of Fixed Tenure Engagement- IBR WELDER जरूर लिखें।


योग्यता

उम्मीदवारों के पास ITI Certificate के साथ Qualified I.B.R. welder सर्टिफिकेट होना चाहिए।


Selection process

उम्मीदवारों का चयन written exam और skill test के माध्यम से होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot