वित्त मंत्रालय ने असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के 590 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स 45 दिनों के अंदर करें आवेदन - 36 Jobs Alert
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 4 February 2022

वित्त मंत्रालय ने असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के 590 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स 45 दिनों के अंदर करें आवेदन

 Ministry of Finance Recruitment 2022

वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय ने assistant account officer के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। Candidates रोजगार समाचार पत्र में निकली इस भर्ती के विज्ञापन जारी होने के 45 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया offline और  online है। हालांकि शुरुआत में चयनित उम्मीदवारों को deputation के आधार पर 3 साल के लिये नौकरी दी जाएगी। बाद में उनके प्रदर्शन को देखते हुए समय सीमा बढ़ाई जाएगी। प्रदर्शन खराब रहने पर इस समय सीमा को घटाया भी जा सकता है।


पदों की संख्या: 590


योग्यता

Candidates के लिए AAO या समकक्ष परीक्षा पास करना जरूरी है।


आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन की अधिकतम आयु 56 साल है।


ऐसे करें आवेदन

Candidates अपने आवेदन पत्र को भरकर "वरिष्ठ लेखा अधिकारी (एचआर-3), कार्यालय महानियंत्रक, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय, कमरा नंबर 210, दूसरी मंजिल, महालेखा नियंत्रण भवन, ब्लॉक जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, दिल्ली-110023" पर भेज सकते हैं। आवेदन पत्र भेजने के लिए डाक या Email का इस्तेमाल कर सकते हैं। पत्र भेजने के लिए Email id groupbsec-cga@gov.in है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot