MDL Recruitment 2022
MDL |
रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL) ने skilled, semi skilled और spacial grade के कुल 1501 non-executive पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवार 25 जनवरी से 8 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए संविदा के आधार पर की जाएगी, जिसे अधिकतम 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
Selection process
Selection के लिए सबसे पहले written exam होगी। इस exam में प्रदर्शन और उम्मीदवारों के पूर्व अनुभव के आधार पर तैयार merit list के अनुसार, vacancy की कुल संख्या से तीन/चार/पांच गुना ( पदों के अनुसार अलग-अलग ) उम्मीदवारों को trade/skill test के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, final list उम्मीदवारों के पूर्व अनुभव, लिखित परीक्षा के अंकों और trade/skill test के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान online माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार MDL की official website, mazagondock.in के अंतर्गत career section में उपलब्ध कराए गए link या नीचे दिए गए direct link से application पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले नया account बनाना होगा और फिर अपने user name और password की मदद से Login करके application submit कर पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment